जैन संतों की पूजन के साथ हुआ निअन्तर्राय आहार चर्या।

जैन संतों की पूजन के साथ हुआ निअन्तर्राय आहार चर्या।

जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज का निअन्तर्राय आहार चर्या (Intermittent dietary pattern) कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज का निअन्तर्राय आहार चर्या (Intermittent dietary pattern) कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान समाजसेवी सूरजमल जैन, नवरत्न टोंग्या, पुनित संघी, विनोद जैन, विजय टोंग्या, अर्चना जैन सहित अनेक श्रद्धालुओं को मुनिश्री की पूजा अर्चना, पडग़ाहन, एवं निअन्तर्राय आहार चर्या कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

contents

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करवाना ही प्राथमिकता-जिला कलेक्टर।

जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि शनिवार को मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज ने बिचला जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ जी एवं सुपाश्र्वनाथ जी के दर्शन करके श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साधुओं की वैयावृति करने से अक्षय पुण्य का बंध होता है।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Vishnu Prajapat

Vishnu Prajapat

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 7231004293

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *