भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन।

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति (Indian culture) ज्ञान परीक्षा संपूर्ण जिले में आयोजित की गई।
contents
अधिशाषी अधिकारी महिमा डांगी को मंत्री ने किया सम्मानित।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति (Indian culture) ज्ञान परीक्षा संपूर्ण जिले में आयोजित की गई। परीक्षा के तहसील संयोजक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बच्चों में संस्कार निर्माण व भारतीय संस्कृति से परिचय करवाने हेतु निवाई ब्लॉक में 19 केंद्रो पर परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में झिलाय, सिरोही, खिडग़ी, बड़ागांव, चैनपुरा, डांगरथलए छोरियां, रजवासएसिंदरा, भरथला,बस्सी, नोहटा, रंभा, हिंगोटिया व निवाई शहर में परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा ओएमआर शीट पर प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जाती है। सभी परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए निवाई ब्लॉक मे गायत्री परिजन हरिशंकर चौधरी, शिक्षक राजेंद्र चौधरी, बनवारी मिश्रा, राजेश यादव, घनश्याम जांगिड़, हनुमान गुर्जर, कमल चौधरी, मुकेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अनुराधा पारीक, यशवर्धन शर्मा, आशा मीणा व शिवराज चौधरी ने कार्य किया ।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org