अवैध खनन व परिवहन में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली व एक डंपर जप्त किया गया।

बरोनी व दतवास थाना पुलिस ने अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर व डंपर को जप्त किया है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरोनी व दतवास थाना पुलिस ने अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर-ट्रॉली व एक डंपर को जप्त किया है। दतवास थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान दतवास मोड नाके पर नाकाबंदी के दौरान ढूंढ नदी की तरफ से आ रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली को रुकवाया। ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली में अवैध पत्थर भरे हुए थे। इस पर ट्रेक्टर ट्राली व पत्थर जप्त कर लिए गए।
contents
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
बरोनी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बनास नदी के तन में गांव ककराज की ओर से अवैध बजरी भरकर आ रहे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है। इसी प्रकार अवैध बजरी भरे हुए एक डंपर को रजवास मोड गुड्डाआनंदपुरा में पकडा है। डंपर में करीब 35 टन बजरी भरी हुई थी। दोनों के चालक ही फरार हो गए। पुलिस ने एमएमडी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार दतवास थाना पुलिस ने ललवाड़ी मोड़ से लालाराम बैरवा निवासी बैरवा ढाणी ललवाड़ी को अवैध शराब के 52 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org