बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी चालक को किया गिरफ्तार।

बरोनी थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध बजरी (Illegal Gravel) से भरे 4 ट्रेक्टर एवं 6 ट्रॉलियां जप्त दो टे्रक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरोनी थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध बजरी (Illegal Gravel) से भरे 4 ट्रेक्टर एवं 6 ट्रॉलियां जप्त दो टे्रक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गांव बहड में बुधवार को गश्त के दौरान एक साथ 6 ट्रेक्टर अवैध बजरी भरकर आते नजर आए। पुलिस को देखकर चालक ट्रेक्टरों को रास्ते में छोडकर भागने लगे।
contents
जांगिड़ समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ।
पुलिस ने पीछाकर के दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया। दो चालक ट्रेक्टरों से बजरी से ट्रॉली अलग कर ट्रेक्टर ले भागे। पुलिस ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन में लिप्त चालक मोहित गुर्जर उम्र 22 निवासी रवासा बौंली तथा राजकमल मीणा उम्र 40 निवासी बहनोली बौंली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org