अवैध बजरी खनन से भरें दो ट्रैक्टर ट्रॉलिया जप्त।

बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन (Illegal Gravel Mining) के मामले में बजरी के दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जप्त।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन (Illegal Gravel Mining) एवं परिवहन के मामले में बजरी के दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षी राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी एवं पुलिस वृर्त्ताधिकारी ईंदू लोदी के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर ग्राम पंचायत जामडोली में विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जिला बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।
Read More – आचार संहिता, सीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया महिलाओं व तस्करों को।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नटवाड़ा के तिराहा से भी अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। जप्त दोनों बजरी के ट्रैक्टरों को थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवा दिया गया है एवं ट्रैक्टर के चालकों एवं मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org