अवैध बजरी से भरा डंपर जप्त।

पुलिस ने अवैध बजरी (Illegal Gravel) से भरा एक डंपर जप्त किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी (Illegal Gravel) खनन एवं परिवहन के मामले में रविवार को भी अवेध बजरी से भरा एक डंपर को जप्त किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षी राजए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी एवं पुलिस वृत्र्ताधिकारी ईंदू लोदी के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर टीम कर गठन कर कार्रवाई करते हुए गांव प्यावडी से अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जप्त किया है। जप्त डंपत को बरौनी पुलिस थाने में सुरक्षार्थ खडा करवा दिया गया है एवं चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है।
Read More – हत्याकाण्ड में एक आरोपी गिरफ्तार 5 माह से चल रहा था फरार।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org