अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग का किया सम्मान।

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग (Honored Gopal Sharan Garg) का तिलक, माला व साफा बंधवाकर महाराजा श्री अग्रसेन जी का चित्र भेटकर सम्मान किया।
समाज से बढकर कोई नहीं-गोपालशरण गर्ग
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग (Honored Gopal Sharan Garg) जयपुर से कोटा जाते हुए निवाई बाईपास पर झिलाय पुलिया के पास अग्रवाल समाज के लोगों ने शानदार तिलक, माला व साफा बंधवाकर महाराजा श्री अग्रसेन जी का चित्र भेटकर सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग ने कहा कि समाज के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की भुमिका अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि समाज से बढकर कोई नहीं हैं।
contents
गांव नला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न ।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री रवि अग्रवाल, दिगम्बर जैन समाज के मंत्री महावीरप्रसाद जैन, अग्रवाल समाज चौरासी के ब्लाक अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी के संरक्षक ताराचन्द अग्रवाल बोहरा, प्रिंसिपल राकेशकुमार अग्रवाल, दैवैन्द़क़ुमार अग्रवाल, युवा परिषद् संरक्षक पवनकुमार बोहरा, दिनेशकुमार मंगल, संजयकुमार अग्रवाल, बनवारीलाल पहाड़ी सहित अग्रवाल समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org