निवाई विधानसभा क्षेत्र होम वोटिंग प्रक्रिया जारी।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवाई विधान सभा क्षेत्र होम वोटिंग (Home Voting) प्रक्रिया 16 से 20 नवम्बर तक जारी रहेगी। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने दिव्यांग, 80 साल पार मतदाता, कोविड़ प्रभावित मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा निवाई में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 2940 है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 80 साल पार मतदाताओं की संख्या 6511 है। उन्होंने बताया कि होमवोटिंग का रूट चार्ट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। प्रत्याशियों के साथ सांझा कर लिया गया है। होम वोटिंग रूट चार्ट अनुसार 16 से 20 नवम्बर जारी रहेगा।
Read More – रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में निवाई व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org