जगसरा से हिंगोनिया बालाजी की 7 वी ध्वज पदयात्रा हुई रवाना।

हिंगोनिया बालाजी (Hingonia Balaji) की 7 वी ध्वज पदयात्रा समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान मे झाकी सजाकर अखण्ड ज्योत के साथ गाजे बाजे के साथ रवाना हुई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – उपखंड के गांव जगसरा से हिंगोनिया बालाजी (Hingonia Balaji) की 7 वी ध्वज पदयात्रा समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान मे झाकी सजाकर अखण्ड ज्योत के साथ गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। रविवार सुबह 9:15 बजे सुन्दर दास बाबा आश्रम में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा गांव के मुख्य मार्गों से निकलकर एन एच ग्यारह से होते हुए रवाना हुई। इस दौरान बालाजी के भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। पदयात्रा पर रास्ते में लोगों ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पदयात्रा के हिंगोनिया बालाजी धाम पहुचने पर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना को लेकर ध्वज चढाया तत्पश्चात महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी में पाई।
contents
मतदान केन्द्र पर टीम भावना से करे काम- डॉ. सूरजसिंह नेगी।
इस अवसर पर लालचन्द गुर्जर, बाबू लाल गुर्जर हिंगोनिया, छोटू मुंशी, नाहर सिह गुर्जर, छोटूराम मीणा, सुरेश मीणा, मनराज मीणा, राजेश मीणा, धारासिंह गुर्जर, हंसराज गुर्जर, पवन मीणा, कालू राम मीणा, कजोड मीणा, जगदीश मीणा, मुनिराज सैन, कालूराम गुर्जर, महेन्द्र पोसवाल, हरिराम लांगडी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
इसी प्रकार आनन्दपुरा चाकसु से 3 वीं पदयात्रा बालाजी धाम हिंगोनिया पहुची पदयात्रा जगह जगह स्वागत किया गया ग्राम पंचायत मुख्यालय हिंगोनिया पर अल्पहार करवाया गया पदयात्रा बालाजी धाम हिंगोनिया मे पहुंची ध्वज पताका चढाया गया महाआरती कर पंगत प्रसादी ग्रहण की गई।
इसी प्रकार बोरदा मित्रपुरा सवाईमाधोपुर से 6 वीं पदयात्रा झाकी सजाकर गाजे बाजे से साथ बालाजी धाम हिंगोनिया (Hingonia Balaji) पहुचीं यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया बालाजी मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका चढाया गया महाआरती कर पंगत प्रसादी ग्रहण की गई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org