हिंदी पखवाड़ा पर कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।

हिंदी पखवाड़ा पर कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।

रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में Hindi Pakhwada के अंतर्गत सोमवार को हिंदी प्रश्नोत्तरी व मुहावरा संवाद शब्द निर्माण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कड़ी मेहनत के आगे भाग्य भी विवश हो जाता- प्रोफेसर डॉ. बीना अग्रवाल

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) पूर्व छात्र संस्था द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में Hindi Pakhwada के अंतर्गत सोमवार को हिंदी प्रश्नोत्तरी व मुहावरा संवाद शब्द निर्माण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्कृत विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ. बीना अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करके किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव बलराम कृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेशकुमार टोडवाल, प्राचार्य डॉ रेनू अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का परिचय सहायक आचार्य प्रिया चौधरी ने करवाया।

contents

राजकीय कन्या महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक सम्पन्न।

 Hindi Pakhwada
रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में आयोजित Hindi Pakhwada कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अतिथि।

संस्था सचिव ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की टीम सुभद्रा समूह प्रथम रही।मुहावरा संवाद में मंचिता गुर्जर प्रथम व रिंकू मीणा द्वितीय स्थान पर रही। शब्द निर्माण में कलावती सैनी प्रथम व पायल जांगिड़ द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ बीना अग्रवाल ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्रों को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए उन्हें अगर जीवन में आगे बढ़ाना है तो अपने ऊपर विश्वास रखकर कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित ही वह सफलता के शिखर पर जरूर पंहुचेंगे।

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के आगे भाग्य भी विवश हो जाता है इसलिए अपनी उन्नति के मार्ग पर मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए और जीवन में हमेशा गलत मार्ग का व अनुचित मार्ग का विरोध करना चाहिए।उन्होंने कहा कि छात्राएं मोबाइल के प्रयोग से जितना बच सके उतना बचना चाहिए क्योंकि आज के युग में जितना इसका सदुपयोग होना चाहिए था उससे अधिक इसका दुरुपयोग नजर आ रहा है। उन्होंने छात्रों को सामाजिक जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं का किस प्रकार से सामना करें उसके लिए भी उन्होंने उपाय छात्राओं को बताएं।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय उप प्राचार्य दीपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी छात्रों के मार्गदर्शन के लिए अपना अमूल्य समय प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य मीनाक्षी जोलिया, अनीश खान, दीपक चौधरी, मनी शिखा शर्मा, कविता वर्मा एवं कैलाशचंद विजय सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *