गरबा डांडिया महोत्सव में नन्हे बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ।

गरबा डांडिया महोत्सव में नन्हे बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ।

स्थानीय पिंकपर्ल मॉर्डन स्कूल में शनिवार को गरबा डांडियां महोत्सव (Garba Dandiyan Festival) का आयोजन हुआ।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय पिंकपर्ल मॉर्डन स्कूल में शनिवार को गरबा डांडियां कार्यक्रम (Garba Dandiyan Festival) का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चम्पालाल कुमावत एवं प्रधानाध्यापिका गीता कुमावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रधानाध्यापिका गीता कुमावत ने बताया कि नवरात्रा पर्व को लेकर डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

contents

रंगोली तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन।

जिसमे कक्षा 1 से 8 वीं तक के नन्हे विद्यार्थियो ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस कार्यक्रम कई समूहों ने प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्रत्येक कक्षा का एक समूह अव्वल रहा। प्रधानाध्यापिका गीता कुमावत नें सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश कुमावत, अंशिता, सोनिया, पुष्पा, ज्योति, मनीष जांगिड, कृष्णा, सोनिका व राजूलाल सहित विद्यालय के सभी स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023

 

Spread the love
Shailendra Jain

Shailendra Jain

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9667413711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *