निधि शर्मा मिस फ्रेशर एवं आशीष महावर बने मिस्टर फ्रेशर।

सेवानन्द महाविद्यालय में शनिवार को Fresher party का आयोजन किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) सेवानन्द महाविद्यालय में शनिवार को Fresher party का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रुपसिंह अधाणा ने माँ सरस्वती एवं सेवानन्द जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में चार चरणों में हुई प्रतिस्पर्धा में विजयी रहने वाली बीए-बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा निधि शर्मा को मिस फ्रेशर एवं बीए-बीएड प्रथम वर्ष के छात्र आशीष महावर को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन चौधरी, संगीता मीणा एवं छात्र अजय कुमार गौड ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रतिमा पारीक ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में तनुश्री अधाणा ने गुजराती संस्कृति वाले नृत्य ओ छोगडा तारा, प्रिया मेहरा ने राजस्थानी संस्कृति वाले कालो कूद पड्यो मेला में, निधि शर्मा ने पंजाबी गाने, मोना वैष्णव ने मराठी गाने एवं आशीष महावर ने हरियाणवी कॉमेडी पर अपनी प्रस्तुत दी।
contents

कार्यक्रम में छात्र परिचय, गेम, रैम्प वॉक व प्ले एवं टैलेंट शो प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्रों आशीष चौधरी, टीकम प्रजापत, आशीष महावर, जसकौर मीणा, निधि शर्मा एवं रीना गुर्जर को फाइनल के लिए नामित किया गया।फाइनल चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओ का चयन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रुपसिंह अधाणा ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सह शैक्षणिक गतिविधियों का महत्व समझाते हुए उन्हें वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होने प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले छात्र छात्राओं व मिण् एवं मिस फ्रेशर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंधक रुपसिंह पोसवाल ने कार्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में इसी उमंग के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर राकेशकुमार सालोदिया, वैशाली जैन, आशाराम गुर्जर एकता राजावत, हीरालाल गुर्जर, रामकेश प्रजापत, नरसिंह गुर्जर, अमीषा सारस्वत, भारती गुर्जर, अन्नु कंदर, सुरेश अधाना, हरीश माछलपुरिया, ममता कंवर, शकुंतला कंवरिया, मनराज पोसवाल, अमिता गोयल, केसरलाल जागिड, हंसराज जारवाल, बाबूलाल मीणा, बीना कुमावत, दिनेश सैनी सहित सभी व्याख्याता व सभी विद्यार्थी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org