नगरपालिका में शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने करोड रूपये की लागत के विकास कार्यो का समारोह पूर्वक शिलान्यास एवं लोकार्पण किया ।

स्थानीय नगरपालिका में शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने करोड रूपये की लागत के विकास कार्यो का समारोह पूर्वक शिलान्यास एवं लोकार्पण (Foundation stone laying and inauguration) किया।
शहरवासियों को लक्ष्य से भी दुगुने पटटे वितरित करके दिया मालिकाना हक-विधायक प्रशांत बैरवा
नगरपालिका शहर के विकास के लिए कटिबद्ध -दिलीप इसरानी ।
निवाई – (न्यूज़ अपना टोंक ) – स्थानीय नगरपालिका में शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने करोड रूपये की लागत के विकास कार्यो का समारोह पूर्वक शिलान्यास एवं लोकार्पण (Foundation stone laying and inauguration) किया। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि नगरपालिका द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में चहुमुंखी विकास किया है। जिससे शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलने के साथ -साथ कई योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि नगरपालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी के अथक प्रयासों से शहरवासियों को लक्ष्य से भी दुगुने पटटे वितरित करके मालिकाना हक दिया है।
contents
डांडिया गरबा रास 2023 के पोस्टर का किया विमोचन।
नगरपालिका में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए विधायक प्रशांत बैरवा।उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष इसरानी ने राज्य सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए लोगों को फ्री राशन, चिरंजीवी योजनाओं, स्मार्ट फोन, 100 यूनिट बिजली फ्री, पेंशन, इन्दिरा गांधी रसोई योजना, शहरी नरेगा योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनों से शहरवासियों को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जो मांगा वह सब कुछ दिया है। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि नगरपालिका शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए नगरपालिका के पार्षद, अधिशाषी अधिकारी एवं सभी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है।
अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट एवं नवरतन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा करोड रूपये की लागत से निर्मित एफसीआई गौदाम से बनस्थली मोड तक सीसी रोड निर्माण, नाला व डिवायडर का निर्माण, शिवाजी पार्क का सौदंर्यकरण, वार्ड नम्बर 2 में सामुदायिक भवन प्रथम तल का निर्माण कार्य, भगतसिंह कालोनी में वाल्मिकी समाज के लिए सामुदायिक भवन एवं 80 फीट रोड पर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य सहित कई विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि समारोह में 221 लोगों को पटटे वितरित किए गए।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस पहाडी, पूर्व शहर अध्यक्ष महावीरप्रसाद पराणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, प्रदीप पारीक, परसराम कुमावत, शहर घाटी, पप्पूलाल मीणा, पवन बोहरा, कमलकिशोर जाट, ओम विजय एवं सीआर हनुमान मीणा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org