दो दिवसीय मेला महोत्सव में उमडे श्रद्धालु।

तेजाजी महाराज का दो दिवसीय मेला महोत्सव (Fair Festival) आयोजित हुआ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-गांव नला में तेजाजी महाराज का दो दिवसीय मेला महोत्सव (Fair Festival) आयोजित हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। तेजाजी मेले को लेकर पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्रद्धालु व ग्रामीण राजेश चौधरी ने बताया कि भजन संध्या में स्थानीय भजन गायकों ने तेजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां दी। दूसरे दिन भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में नाग देवता के दर्शनों के लिए हजारों लोग उमड पडे। तेजाजी महाराज घोडले ने आये हुए श्रद्धालुओं को नाग देवता के दर्शन करवाए। इस दौरान अनेक बीमारी से पीडित लोगों को घोडला ने झाडा लगाया। मेले में अनेक प्रकार की दुकाने लगाई गई।
contents
राजस्थान गुर्जर महासभा तहसील पीपलू के राजेन्द्र सराधना बने अध्यक्ष कार्यकारिणी का किया गठन।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org