रामदेव महाराज के घोड़े व शिव पंचायत की स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा।

सिरस गांव से रामदेव मंदिर में रामदेव महाराज के घोड़े व शिव पंचायत की स्थापना (Establishment Of Shiv Panchayat) को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) – सिरस गांव के रेगर मोहल्ले में समाज की ओर से रामदेव मंदिर में रामदेव महाराज के घोड़े व शिव पंचायत की स्थापना (Establishment Of Shiv Panchayat) को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। समाज के सुवालाल वर्मा व बनवारीलाल वर्मा ने बताया कि रेगर मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रामदेव जी के घोड़े व शिव पंचायत की स्थापना (Establishment Of Shiv Panchayat) को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई रामदेव जी के मंदिर पर पहुंची।
contents
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी।
जहां महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान पहनकर कलशयात्रा के साथ मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। शनिवार को शिव पंचायत व रामदेव घोड़े की झांकी सजाकर गांव में नगर परिक्रमा करवाने के बाद विधि विधान के साथ मंदिर में उनकी स्थापना करवाई गई। शाम को महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुवालाल, बनवारीलाल, रामकिशन, राधेश्याम, मदनलाल, घनश्याम वर्मा, नेमीचंद वर्मा, लक्ष्मण वर्मा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org