भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली निकाली, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड ने बनाई मानव श्ऱृंखला।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ लोकतंत्र के महापर्व को लेकर रैली निकाली।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राए, स्काउट गाइड व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के बैंड वादकों छात्र-छात्राओं के साथ लोकतंत्र के महापर्व को लेकर रैली निकाली। करीब एक किलोमीटर लंबी रैली में सर्वप्रथम मॉडल विद्यालय के बैंड वादक द्वारा राष्ट्र भक्ति के गानों की धुन बजाते हुए चल रहे थे।
contents
मतदान केन्द्रों का रिटर्निग अधिकारी ने किया निरीक्षण व विभिन्न भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया।

विशाल रैली में सबसे आगे रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत, विकास अधिकारी रानु इंकिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैलेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह, स्काउट गाइड सचिव विष्णुकांत शर्मा, मण्डी सचिव क्रांतिकुमार मीणा, चुनाव प्रभारी अमित जोशी, एसडीएम निजी सहायक अरविन्द पाटीदार संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित विद्यालय स्टाफ रैली में चल रहे थे।
सभी छात्र-छात्राएं एवं स्काउट गाइड मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। जागरूकता रैली राउमावि से रवाना होकर अहिंसा सर्किल, सिंधी कॉलोनी, कृषि उपज मंडी परिसर होती हुई प्रताप स्टेडियम पहुंची। जहां पर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रविकांत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ दिलाई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org