बस्सी विद्यालय में शैक्षिक उत्सव हुआ आयोजन।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में पीईईओ स्तरीय किशोरी Educational Festival का आयोजन किया गया।
contents
राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को किया सम्मानित
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में पीईईओ स्तरीय किशोरी Educational Festival का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम कौशिक ने बताया कि बालक बालिकाओं ने मॉडल एवं चाट्र्स का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी बालक बालिकाओं के मॉडल एवं चाट्र्स का अवलोकन कर परिणाम प्रस्तुत किया। जिसमे जूनियर वर्ग में तनु गुर्जर व संजना स्वामी ने प्रथम टीना मीणा खेड़ी मानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में किरण, अंतिमा, ज्योति ने प्रथम कविता प्रजापत, कोमल सैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामराज मीणा, रमेश घायल, जोया अमरिन खान, रवीना जैन, राजकुमार बैरवा, सुरेश बैरवा, पप्पूलाल मीणा, रामदयाल यादव,चांदमल मीणा, प्रहलाद बैरवा व हनुमान मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org