दीपावली त्यौहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह।

दीपावली (Diwali) के पावन त्यौहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है।
12 को लक्ष्मी पूजन व 14 को गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – दीपावली (Diwali) के तीन दिवसीय पावन त्यौहार को लेकर युवक युवतियों सहित लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। वहीं बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों एवं शोरूमों को ईलेक्ट्रिोनिक स्वचलित रंगीन लाइटों से सजाने में लगे हुए हैं। दीपावली के तीन दिवसीय पावन त्यौहार को लेकर 12 नवम्बर को लक्ष्मी पूजन व 14 नवम्बर को गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव हैं। जिसको लेकर लोग अपने घरों को रंगरोगन व साफ सफाई करके सजाने में जूटे हुए हैं वहीं व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानों की सजावट कर रहे हैं।
Read More – भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के 15 और प्रत्याशियों की सूची जारी।
दीपावली (Diwali) के त्यौंहार को लेकर शहर में बडा बाजार, चौहट्टी बाजार, गणगौरी बाजार, बिलाला मार्केट, सब्जी मंडी, पटेल रोड, झिलाय रोड, बस स्टेण्ड व जमात सहित टोंग्या कटला, पाटनी कटला व बाजारों में दिनभर ईलेक्ट्रिोनिक दुकानों सहित पोस्टर, कलम खाता-बही, मोबाईल, कपडे, जूते-चप्पल, मिट्टी के ढीबे-मांगलिक कलश, रंग-रोंगन व पटाखों की दुकानों पर भीड रहने लगी है। व्यापारी मिष्ठान भण्डारों के बाहर बडे-बडे काउंटर लगाकर उन पर विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी मिठाईयां सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। शहर के बाजारों में ग्राहकों की रेलमपेल लगी हुई हैं। दुकानों पर ग्राहकों की भीड लगी रहती हैं जिससे पैदल निकलने में भी परेशानी उठानी पड रही है।
Read More – पीएम विश्वकर्मा योजना 2023