दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में ग्राहकों की लगी भीड़।

दीपावली त्यौहार (Diwali Festival), महालक्ष्मी की पूजा आज व अन्नकूट महोत्सव मंगलवार को।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – दीपावली त्यौहार (Diwali Festival) आज घर-घर में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाएगी। इसको लेकर लक्ष्मी माता के स्वागत की लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के साथ ही रंगीनी लाईटों से सजा दिया है। त्यौहार के प्रति लोगों ने भारी उत्साह है। त्यौहार को लेकर खरीदारी के लिए शनिवार को भी बाजारों में भारी भीड रही जिससे लोग पैदल भी मुश्किल से निकल पा रहे थे। भीड को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे और यातायात व्यवस्थित करते रहे। मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव व गोरधन पूजा की जाएगी।
Read More – आभूषण की दुकान से सोने के आभूषणों का डिब्बा किया चोरी।
इसके अगले दिन बुधवार को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। त्यौंहार को लेकर शहर में मिष्ठान भण्डारों के बाहर बड़े-बडे काउण्टर सजाकर व्यापारी उन पर विभिन्न प्रकार की मिठाईयां सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे रहे। दिनभर कपड़े, जूते-चप्पल, ब्यूटी-पार्लर व आतिशबाजी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गई। गन्ना, सिघांड़े, मंगल कलश, बेलों के सजाने का सामान व केले के ठेलों पर भी ग्राहकों की भीड रही। मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव को लेकर शहर के सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।
अन्नकूट महोत्सव पर शहर के प्राचीन राधा गोपीनाथ मंदिर में भगवान गोपीनाथ को गर्भगृह से बाहर निकालकर लकड़ी के सिंहासन पर विराजित कर फूल बंगले की झांकी सजाई जाएगी। इसी प्रकार श्रीगौरीशंकर महादेव मंदिर, लक्ष्मीनारायण, नया मंदिर, चर्तुभुज मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, राधादामोदर मंदिर सहित सभी देवालयों में अन्नकूट महोत्सव हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाएगाा।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org