दिव्यांग जन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन।

दिव्यांग जन कल्याण दिवस (Disabled People’s Welfare Day) एवं समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया गया।
दिव्यांग जन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन, दिव्यांग जन रैली निकाली।
निवाई – (न्यूज़ अपना टोंक) – योगेश विशेष विद्यालय के प्रागंण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोंक योगेश शैक्षिक पुर्नवास एवं शोध संस्थान व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जन कल्याण दिवस (Disabled People’s Welfare Day) एवं समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया गया।
शनिवार को कल्याण सप्ताह का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि लायन्स क्लब अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन रहे। सप्ताह को लेकर दिव्यांग बालकों की रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के दिव्यांग बालक-बालिकाओं सहित राजस्थान विकंलाग मंच के सदस्य, योगेश विशेष प्रशिक्षण केन्द्र के सभी छात्र व लायन्स क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।
contents
रैली महावीर जनोपयोगी भवन से रवाना होकर झिलाय रोड, कृषि मण्डी, श्याम मंदिर होते हुए योगेश विशेष विद्यालय पहुंची जहां दिव्यांग जनकल्याण दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन्स क्लब अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, संरक्षक हुकमचंद जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के चांदमल सैनी व आईडीएफसी बैंक के प्रबंधक सुभाष चन्द्र ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
संस्था सचिव डॉ. सीताराम स्वामी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान विकलांग मंच के अध्यक्ष भैंरूलाल सैन, नितिन जैन, राधेश्याम अग्रवाल, ममता जैन, सुमन लटुरिया, सोहनसिंह, गजेन्द्रसिंह, शंकरलाल बैरवा, मनोज स्वामी, अरविन्द कुमार टेलर, विरेन्द्र यादव, जेपी गुप्ता, केशव पराशर, दामोदर पारीक, श्योपाल गुर्जर व हिमांशुसिंह उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org