जैन संत शुद्ध सागर महाराज का दीक्षा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया।

जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का दीक्षा जयंती(Diksha Jayanti) समारोह धूमधाम से मनाया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का दीक्षा जयंती (Diksha Jayanti) समारोह धूमधाम से मनाया। चातुर्मास कमेटी के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संघी ने बताया कि जैन बिचला मंदिर के पास शांतिनाथ भवन पर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के चित्र का लोकार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान स्थानीय महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में मुनि शुद्ध सागर महाराज का चरण प्रक्षालन करने का सौभाग्य नसिंया जैन मंदिर की महिला मण्डल को मिला।
contents
अमृत कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
महावीर प्रसाद शिखरचंद सुरेश कुमार अशोक कुमार एवं नीरज जैन माधोराजपुरा परिवार ने जिनवाणी भेंट की। इस दौरान धर्म प्रभावना महिला मण्डल को मुनि शुद्ध सागर महाराज की आरती करने का सुअवसर मिला। जौंला ने बताया कि समारोह के बीच मुनि शुद्ध सागर महाराज के पांचवें दीक्षा जयंती समारोह संगीतमय पूजन पण्डित सर्वज्ञ शास्त्री ने विधि विधान से करवाया। गायक ज्ञानचंद सोगानी विमल सोगानी अजीत काला विमल जौंला एवं सोभागमल सोगानी के मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया।
चातुर्मास एवं दीक्षा जयंती (Diksha Jayanti) समारोह के उपलक्ष्य पर श्रमण संस्कृति के जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज को जैन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल मंत्री महावीर प्रसाद पराणा एवं शिखरचंद काला सहित जैन समाज द्वारा अध्यात्मवेता उपाधि से अलंकृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य भर से आए श्रद्धालुओं का जैन समाज ने माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मोहनलाल चंवरिया, महावीर प्रसाद पराणा, गायिका सीमा सेदरिया ने महाराज के दीक्षा जयंती पर विनयांजलि दी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org