धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, वाहनों की हुई खूब बिक्री।

धनतेरस (Dhanteras) पर बाजारों में धन की वर्षा, लोगों ने शुभ मुहुर्त में सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण की खरीदारी की।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – धनतेरस (Dhanteras) पर शहर के बाजारों में धन की वर्षा हुई। लोगों ने शुभ मुहुर्त में सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण व बर्तनों की भी खरीदारी की। सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड उमडी। शहर में लगी हुई रेडीमेड गारमेन्ट, सर्राफा, बर्तन भण्डार सहित अन्य सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड रही। झिलाय रोड स्थित श्री चिंताहरण गणेश मंदिर में नये वाहनों की पूजा के लिए वाहनों की भारी भीड रही। भीड के चलते लोगों को नये वाहन की पूजा के लिए काफी देर तक इंतजार करना पडा।
Read More – राजस्थान विधानसभा चुनाव में 1875 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
धनतेरस (Dhanteras) के मुहुर्त को लेकर लोगों ने दो दिन पूर्व ही वाहनों की बुकिंग करवा दी थी। सुबह से ही शोरूमों से वाहनों का निकलना शुरू हो गया था। शहर में हीरो, होण्डा, टीवीएस, बजाज के शोरूम पर दिनभर ग्राहकों की भीड रही। इसके अलावा मिट्टी के दीपकों, रूई की दुकानों व किरानों की दुकानों पर विशेष ग्राहकी हुई। भगवान धन्वन्तरी की पूजा के साथ ही दीपावली के त्यौहार का शुभारंभ हो गया है। इधर अपने गांवों व गन्तव्य को जाने के लिए बस स्टेण्ड पर यात्रियों की भीड़ देखी गई वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यातायात का अभाव होने के कारण जीपों व बसों में लटक कर व छत पर बैठकर लोगों को जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ी।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org