बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था शाखा निवाई के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष।

सूरजमल बैरवा अध्यक्ष, रामअवतार बैरवा महामन्त्री व सुनिलकुमार बैरवा बने कोषाध्यक्ष।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – नला रोड पर स्थित बैरवा छात्रावास में रविवार को जिला बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था शाखा (Development Organization Branch) निवाई के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष सुदर्शन जोनवाल, संरक्षक दिनेश कुमार बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल सोन्धीफल, महामन्त्री मदनमोहन, कोषाध्यक्ष हेतराज मेहरा, कवि हनुमान बादाम की मौजूदगी में चुनाव सम्पादित कराये गये।
contents
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत और इंग्लैंड।
जिसमे सर्वसम्मति से व्याख्याता शारिरीक शिक्षक सूरजमल बैरवा को अध्यक्ष एव अध्यापक रामअवतार बैरवा को महामन्त्री व कोषाध्यक्ष के पद पर सुनिलकुमार बैरवा को मनोनित किया गया। बनवारीलाल बैरवा ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकरियों को पद एवं गोपनियता की सपथ दिलाकर सम्मानित किया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org