डांडिया गरबा रास 2023 के पोस्टर का किया विमोचन।

गुन्सी में स्थित रामाज रिसोर्ट में शुक्रवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने रामाज मे डांडिया गरबा रास 2023 (Dandiya Garba Raas 2023) के पोस्टर का विमोचन किया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-गुन्सी में स्थित रामाज रिसोर्ट में शुक्रवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने रामाज के मोहित टेलर, राजेश चौधरी गुरूजी, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस पहाड़ी, सरपंच मदनलाल मीणा, शिवराज सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ डांडिया गरबा रास 2023 (Dandiya Garba Raas 2023) के पोस्टर का विमोचन किया। रिसोर्ट के मोहित टेलर ने बताया कि रामाज रिसोर्ट में शारदीय नवरात्रा के अवसर रामाज कुरती एवं रिसोर्ट व दैनिक भास्कर के तत्वावधान में तीन दिवसीय डांडिया गरबा रास महोत्सव 2023 का आयोजन होगा।
contents
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ।
रामाज गु्रप के एमडी महावीर टेलर एवं रामअवतार टेलर ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के दौरान 20, 21 व 22 अक्टूबर को गरबा रास महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बेस्ट कपल विजेता को 32 इंच एनरोइड एलईडी टीवी पुरस्कार के रूप दिया जाएगा। रिसोर्ट के ऑनर मोहित टेलर ने बताया कि रामाज कुरती और रिजॉर्ट व दैनिक भास्कर के साथ बड़ा व भव्य गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 11 हजार दीपकों से माँ भगवती की महाआरती से होगा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org