जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

बनस्थली विद्यापीठ में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (Cultural Competitions) आयोजित हुई।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) – बनस्थली विद्यापीठ में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (Cultural Competitions) आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता आयोजन सचिव अंजना सिंह ने बताया कि 15 मीटर दोड 17 आयु वर्ग छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम,अस्थिका चौधरी, 15 मीटर दौड 19 आयु वर्ग प्रतियोगिता में ऋतु मीणा, 3 हजार मीटर दौड 17 आयु वर्ग में राज शिवानी साहू।
contents
श्रीभैरवनाथ बाबा मंदिर में चांदी का मुकुट और कुंडल चढ़ाया।
19 वर्ष में ऋतु मीणा, 3 हजार पैदल चाल 17 आयु वर्ग में मोनिका चौधरी, 19 आयु वर्ग में किरण मीणा, 100 मीटर दौड 17 आयु वर्ग में रोशन, 19 आयु वर्ग में विनिता घोष, 800 मीटर दौड 17 आयु वर्ग में शकुन्तला चौधरी, 19 आयु वर्ग में विजय लक्ष्मी, लम्बी कूद 17 आयु वर्ग में रोशन मीणा, 19 आयु वर्ग में प्रियंका मीणा, भाला फेक 17 आयु वर्ग में निशा चौधरी, 19 आयु वर्ग में मंजू मीणा, हेम थ्रो 17 आयु वर्ग में बनस्थली विद्यापीठ की छात्राएं एवं 19 आयु वर्ग में राजबाला आर्या प्रथम स्थान पर रही।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org