झिलाय के कृषि महाविद्यालय मे सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन।

झिलाय के कृषि महाविद्यालय मे सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन।

ग्राम पंचायत झिलाय के कृषि महाविद्यालय मे स्नातक विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिता (cultural and sports competition) का आयोजन किया गया।

खेल आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को भी विकसित करते हैं- डॉ. रामप्रसाद जाट
कृषि महाविद्यालय झिलाय में हुई इंटर क्लास की कई प्रतियोगिताएं।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) –  ग्राम पंचायत झिलाय के कृषि महाविद्यालय मे स्नातक विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिता (cultural and sports competition) का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वागीण विकास खेल प्रतियागिताओं का आयोजन किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समय समय पर अन्य क्षेत्रों में भी अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

contents

भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता देखने उमडे श्रद्धालु़।

मानव का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है अत: विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपने तन और मन दोनों को तो स्वस्थ रखते ही है  इसके साथ ही खेल आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को भी विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. जाट ने विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले आगामी इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाए देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय खेल प्रभारी आकाश तंवर ने बताया कि सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता (cultural and sports competition) में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने कौशल का बहुत ही अच्छे से प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य में द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमकुमए समूह नृत्य में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने वाद विवाद में तृतीय वर्ष के छात्र सुशील चौधरी ने और एकल गायन में प्रथम वर्ष के तेजसकुमार गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बैडमिंटन में तृतीय वर्ष के छात्र राहुल लाखरण, 100 मीटर दौड में प्रथम वर्ष के लक्ष्मण शर्मा, 200, 400 और 800 मीटर में द्वितीय वर्ष के रौनक, भाला फेक में तृतीय वर्ष के राहुल यादव, शॉट पुट में तृतीय वर्ष के राजेंद्र कुमावत, लंबी कूद में द्वितीय वर्ष के विजय, वॉलीबॉल और कब्बडी में तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में बैडमिंटन में तृतीय वर्ष की छात्रा विद्या, 100, 200 मीटर दौड में द्वितीय वर्ष की छात्रा अनीता, भाला फेक में तृतीय वर्ष की छात्रा अदिती, लंबी कूद में द्वितीय वर्ष की छात्रा अनीता, डिक्स थ्रो में तृतीय वर्ष की छात्रा अदिती, वॉलीबॉल और कब्बडी में द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ भगवानसिंह धाकड, डॉ अनिता चौधरीराजवीर सिंह सहित कई खिलाडी मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

राज कौशल योजना क्या है ?

Spread the love
Vishnu Prajapat

Vishnu Prajapat

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 7231004293

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *