कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा ने किया पंचायत गांवों का दौरान।

कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) प्रशांत बैरवा को विधानसभा क्षेत्र पंचायत के गांवों का दौरान किया।
दोबारा मौका दिया तो क्षेत्र शेष रहे विकास कार्यो को करूंगा पूरा-प्रशांत बैरवा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) प्रशांत बैरवा को विधानसभा क्षेत्र की गहलोद, डोडवाड़ी, जवाली, नानेर, निमेड़ा, झिराना, बोरखंडीकलां पंचायत के गांवों का दौरान किया। कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) प्रशांत बैरवा ने कहा कि उपखण्ड मुख्यालय पीपलू पर 75 साल से सिविल न्यायालय नहीं था। कांग्रेस सरकार ने यहां पर सिविल न्यायालय खोल दिया जिससे न्याय के लिए अब लोगों को 50 किलोमीटर दूर टोंक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि झिराना में पुलिस थाना, रानोली में उप तहसील, बोरकंडी में रीको और पीपलू में पंचायत समिति बना दी।
Read More – पलेई में विधायक प्रत्याशी प्रशांत बैरवा का भव्य स्वागत।

उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही यह सब काम सफल हुए हैं। आपने मुझे दोबारा मौका दिया तो पीपलू के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा। जो काम शेष रहे हैं उनको पूरा करने के लिए 25 नवंबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। प्रशांत बैरवा ने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों को गिनाने के साथ ही इस बार हर घर नल से जल तथा आवागमन के लिए पक्की सडक़ के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान डोडवाड़ी में बैरवा का जुलूस के साथ स्वागत किया। जुलूस में कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।