कांग्रेस प्रत्याशी ने पंचायत के दर्जनों गांवों का किया दौरा।

कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) व पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया।
अधूरे कार्यो को देंगे प्राथमिकता-प्रशांत बैरवा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) व पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने विधानसभा क्षेत्र की लुहारा, भूरटिया, हरभावता, सूरत रामपुरा, करेड़ा, नांगल नरहर, यशोदा नंनदपुरा, राजधिराजपुरा, तुर्किया, बंसीपुरा, कायमनगर, जगसरा, हिंगोनिया, दतवास, अरनिया, भगवतपुरा, ललवाडी, श्रीरामपुरा, अरनिया व दहलोद पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा ने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडी हैं।
Read More – सतरंगी कार्यक्रम में वॉक थीम समावेशी आयोजित।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रताओं की मंशानुसार विकास के कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए विकास के लिए कई नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार वापस कांग्रेस की बनती है तो अधूरे रहे विकास के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस पहाडी, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, पप्पूलाल मीणा, सरपंच मदनलाल मीणा, सीआर हंसराज जगसरा, हनुमान मीणा, महावीर पराणा, राजेश चौधरी व सीताराम कटारा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।