सतरंगी सप्ताह, पीले वस्त्रो में मतदाता रैली निकली गई।

बस्सी में सतरंगी सप्ताह (Colorful Week), पीले वस्त्रो में मतदाता रैली और फ्लैश मोब निकाला।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – ग्राम पंचायत बस्सी में सतरंगी सप्ताह (Colorful Week) के पांचवें दिन पीले रंग की थीम पर युवा मतदाताओं के साथ मतदाता रैली एवं पीले वस्त्रों में फ्लैश मोब निकाला। रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशन में मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे, नारो के साथ ग्राम पंचायत बस्सी में शिक्षकों और बच्चों ने पीले साफे और पीले वस्त्रों में रैली निकाली। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुसुम कौशिक ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग रंगों की थीम के आधार पर मतदाता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Read More – कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा ने किया पंचायत गांवों का दौरान।