सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम में ली मतदान की शपथ।

बस्सी में सतरंगी सप्ताह (Colorful Week) कार्यक्रम में आसमानी चादर के नीचे ली मतदान की शपथ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सतरंगी सप्ताह (Colorful Week) कार्यक्रम की प्रतिदिन की गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्सी के समस्त बूथो पर स्वीप कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशन में आसमानी रंग की थीम में समावेशी वॉकथन कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय हित में कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्राचार्य डॉ कुसुम कौशिक ने बताया कि चलता फिरता रोबोट बनाकर गांव – गांव व ढाणी – ढाणी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
Read More – बीवी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो कर दी हत्या।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org