आचार संहिता की पालना को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक।

निवाई (न्यूज़ अपन टोंक)-विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने के बाद मंगलवार को राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी रविकांतसिंह की अध्यक्षता में आयाजित हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि चुनाव घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए।
contents
आचार संहिता लागू पीपलू का एडीएम क्षेत्र बदलने की मांग अटकी
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पार्टी के प्रत्याशी या कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर चौधरी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, डांगरथल मंडल भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी, एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा, आम आदमी पार्टी के महेश पराणा सहित अन्य पार्टियों के नेता मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org