राहोली में बाल संसद के चुनाव आज।

contents
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में Children Parliament के लिए शुक्रवार को चुनाव होगे। पीईईओ व प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों का एक ऐसा मंच होगा जहाँ वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुल कर कह सकेंगे। विद्यालय प्रबंधन और विकास में भागीदार बन सकेगे। बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता, संप्रेषण क्षमता के साथ-साथ बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सकेगा। बाल संसद के संयोजक व्याख्याता गौरीशंकर चौधरी ने बताया किChildren Parliament के लिए बाल सांसदों का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से होगा। इसके लिए वोटर लिस्ट, बेलेट पेपर, मतपेटियों आदि की व्यवस्था कर ली गई है। कुल 28 सासंद चुने जाएंगे जिनमें से प्रधानमंत्री सहित कुल 12 मंत्री चुने जाएंगे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org