स्वीप गतिविधियों को लेकर विद्यालय में ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम स्वीप की कड़ी में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता (Black Board Decoration Competition) का आयोजन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम स्वीप की कड़ी में निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता (Black Board Decoration Competition) का आयोजन किया गया। सभी बच्चों में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए यह अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय की प्राचार्य डॉ कुसुम कौशिक ने बताया कि हमें मजबूत लोकतंत्र चाहिए तो उसमें सब की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
contents
मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने लिखी माता-पिता को पाती।
स्वीप कार्यक्रम का भी प्रमुख लक्ष्य निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके हम सही मायने में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किरण रैगर, गौरी प्रजापत द्वितीय स्थान पर कोमल स्वामी, काली प्रजापत व तृतीय स्थान पर दीपिका गुर्जर, कोमल गुर्जर रहे। कार्यक्रम के दौरान रामराज मीणा, रवीना जैन, चांदमल मीणा, जयकिशन चौहान, राजकुमारबैरवा, हनुमानप्रसाद मीणा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org