बरसात की कामना को लेकर भोमियाजी महाराज की पूजा।

गुन्सी के ग्रामीणों ने बरसात की कामना को लेकर Bhomiyaji Maharaj की पूजा अर्चना की।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) गांव गुन्सी के ग्रामीणों ने बरसात की कामना को लेकर Bhomiyaji Maharaj की पूजा अर्चना की। समाज सेवी महेश सैनी ने बताया कि कई दिनों से बरसात के न होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं जिससे किसानों को काफी चिंता सताने लगी है। मान्यता है कि ऐसी स्थिति में भोमियाजी महाराज की विधि विधान एवं गाजे-बाजे से पूजा की जाय तो बरसात का योग बनता है।
contents

इसी कामना को लेकर ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ गांव की परिक्रमा करते हुए गुन्सी चौकी के सामने बने भोमिया महाराज मंदिर पहुंचे। यहां महिलाओं एवं पुरुष सत्संग मंडली ने भोमियाजी को रिझाने के लिए भजन प्रस्तुत किए। दो घंटे तक भजन कीर्तन करने के बाद विधि विधान से महाराज की पूजा अर्चना कर बरसात की कामना की। इसके बाद चूरमा का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसादी बांटी गई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org