देवभूमि पर भामाशाह सम्मान और भव्य भजन संध्या आज।

जमात स्थित देवभूमि पर मंगलवार को Bhamashah Honor And Grand Bhajan का आयोजन किया जाएगा।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) जमात स्थित देवभूमि पर मंगलवार को Bhamashah Honor And Grand Bhajan का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को देवभूमि अध्यक्ष व प्रधान रामअवतार लांगडी ने कार्यकर्ताओं के साथ देवभूमि का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जमात में स्थित देवभूमि पर भामाशाह सम्मान समारोह और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पर हजारों की संख्या में पदयात्रा पहुंचेंगे।
contents

Bhamashah Honor And Grand Bhajan का आयोजन आज जमात स्थित देवभूमि पर किया जा रहा है
जोधपुरिया में स्थित भगवान देवनारायण भगवान का विशाल लख्खी मेले का आयोजन 20 और 21 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। वही मंगलवार को सैकड़ो पदयात्रा निवाई पहुंचेगी। देवभूमि पर सभी ध्वजों का पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम स्थल पर रोड लाइट, पानी, टेंट एवं भोजन सहित आदि व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। इस दौरान पार्षद जीतपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच राजेंद्र गुर्जर, जगदीश गुर्जर, कैलाश कसाना, बाबूलाल मंडालिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org