कन्या कॉलेज में बालिकाओं के लिए शुरू हुआ ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र।

रानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केन्द्रों (Beautician Training Centers) का विधिवत उद्घाटन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – कल्प सेंटर फॉर अनफोल्डिंग लर्निंग पोटेंशियल एवं देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केन्द्रों (Beautician Training Centers) का विधिवत उद्घाटन किया गया। कल्प कार्यकर्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि निवाई व झिलाय में दो प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। केंद्र पर एक समय में 40 बालिकाएं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।
Read More – मोटूका पुलिया पर टीपर और ट्रेलर में आमने सामने भिडन्त से दोनों वाहनों में लगी भीषण आग।
इन प्रशिक्षण केंद्रों को संचालित करने का उद्देश्य बालिकाओं को व्यवसायोंनमुख् शिक्षा देना है ताकि वे आगे आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ी हो सके। रानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालिकाएं प्रशिक्षक एवं कल्प के सचिव डॉ. ओमप्रकाश कुलहरी एवं निदेशक सुधीर उपाध्याय कल्प कार्यकर्ता मुकेश शर्मा, माफिया खान व धनराज शर्मा भी उपस्थित रहे।
Read More – Mahatma Gandhi Nrega Yojana 2023