सातवीं जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स साहित्यिक एवं सांस्कृतिक छात्रा प्रतियोगिता संपन्न।

वनस्थली विद्यापीठ में सातवीं जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स साहित्यिक एवं सांस्कृतिक (Athletics Literary and Cultural) आयु वर्ग 17 एवं 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – वनस्थली विद्यापीठ में सातवीं जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स साहित्यिक एवं सांस्कृतिक (Athletics Literary and Cultural) आयु वर्ग 17 एवं 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह पूर्वक किया एवं विजेता रही टीमों को सम्मानित किया गया। समरोह के मुख्य अतिथि विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शास्त्री रहे। जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी मीना कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
contents
भगवान श्रीराम के राजतिलक में उमडे श्रद्धालु।
अध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शास्त्री ने कहा कि खेलों से खिलाडियों को आगे बढने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाडियों को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए खेलों के स्वास्थ्य लाभ बताकर खिलाडियों को आगे भी इसी प्रकार उपलब्धियों प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद मीणा ने भी खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए विचार व्यक्त किए। वनस्थली विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षिका सुमन शर्मा ने खिलाडियों की सफलता के लिए उनको शुभकामनाएँ देते हुए मंच संचालन किया।
आयोजन सचिव अंजना सिंघा ने बताया कि एथलेटिक्स 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिताओं में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निवाई चौम्पियन रहाए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिताओं में वनस्थली विद्यापीठ चौंपियन रही एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डारता हिन्द की छात्रा शकुन्तला एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा विनिता घोष को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप में चुना गया।
इस दौरान संयोजक रामप्रसाद मीणा, शारीरिक शिक्षक रामकिशन गुर्जर, विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग समन्वयक प्रो. सोफी टाइटस, आयोजन सचिव अंजना सिंघा एवं जिले के सभी निर्णायक, अधिकारी, दल प्रभारी तथा विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सभी प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org