निवाई विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण।

निवाई विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण।

निवाई विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) पर्यवेक्षक संदीप कुमार ने मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

चुनाव प्रजातंत्र का आधार स्तंभ है – संदीप कुमार
पीठसीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवाई विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) पर्यवेक्षक संदीप कुमार ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे द्वितीय चरण के पीठसीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया हैं कि पर्यवेक्षक संदीप कुमार ने शनिवार को दोपहर बाद स्कूल स्थित प्रशिक्षण कक्षों में पहुंचे जहां प्रशिक्षकों व मतदान अधिकारियो से संवाद किया। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि मतदान दल टीम भावना से कार्य करे।

Read More – ओडिशा के सरकारी स्कूल में एक छात्रा का बलात्कार।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का आधार स्तंभ है। प्रशिक्षक यामीन खान ने मतदान समाप्ति प्रक्रिया के समय किया जानी वाली प्रक्रिया के बारे  में विस्तार से बताया। इसी प्रकार प्रशिक्षक राहुल मीणा ने ईवीएम मशीन को सीलबंद करने, चुनाव दस्तावेजो का सही संधारण करने, प्रत्याशी के एजेन्टों के हस्ताक्षर लेने आदि के बारे में बताया गया पर्यवेक्षक संदीप कुमार के निरीक्षण के दौरान लाईजनिंग आफिसर सुल्तानसिंह मीणा, तहसीलदार पीपलू इन्द्रजीतसिंह चौहान व निजी सहायक अरविन्दकुमार पाटीदार मौजूद थे।

Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *