विधानसभा चुनाव को लेकर होम वोटिंग शुरू।

70 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने किया होम वोटिंग।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा 16 से 20 नवंबर तक होम वोटिंग (Home Voting) प्रक्रिया शुरू। जिसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न ग्राम पंचायत में होम वोटिंग करवाई गई। जिसमें कूल 70 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने मतदान किया। रिटर्निंग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गांव पीपलू, नाथडी, ढूंढिया व दोताना में 16 मतदाता में से 16 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इसी प्रकार गांव नानेर, झिराणा, मुमाना व काशीपुरा में 12 में से 11 मतदाताओं ने मतदान किया।
Read More – आचार संहिता, सीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया महिलाओं व तस्करों को।
गांव अकोडिया, चतुभुर्जपुरा, जगतपुरा, मनोहरपुरा एवं वनस्थली में 17 मतदाताओं में से 16 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बस्सी, खेड़ा, खेडीमानपुरा में कुल 9 मतदाताओं सभी मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत राहोली, सूरिया, साजिया, चनानी एवं बृजलालपुरा में 16 मतदाताओं में से 14 मतदाताओ ने मतदान किया।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org