डाक मतपत्र, से मतदान में बढ-चढकर भाग।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवाई विधान सभा चुनाव 2023 में डाक मतपत्र (postal ballot) से मतदान प्रकिया में राजकीय कर्मी बढ-चढकर भाग ले रहे हैं। निवाई विधान सभा क्षेत्र में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र दो जगह बनाए गए हैं जहां 16 नवम्बर से मत देने की प्रकिया जारी है। रिटर्निंग आफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि जिन कार्मिकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है उनको डाक मतपत्र (postal ballot) से निवाई माध्यमिक विद्यालय एवं उपखड कार्यालय पर डाकमत पत्र सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां 16 नवंबर से यह प्रक्रिया चल रही है यहां जिले की टोंक मालपुरा उनियारा निवाई विधानसभा क्षेत्र के कार्मिक डाक से अपने मत का उपयोग कर रहे हैं इसी प्रकार टोंक जिले में अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्र निवासी कार्मिक भी डाक से मतदान कर रहे हैं उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र प्रक्रिया 16 से 24 नवंबर तक जारी रहेगी।
Read More – बेटों की पिटाई करने पर पति ने डांटा, पत्नी ने कर ली आत्महत्या।