विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियो को लेकर रिटर्निग अधिकारी रविकांतसिंह ने ली बैठक।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधान सभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) को सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर विडियो कॉन्फ्रेस एजेन्डे के बिन्दुओं पर चर्चा हेतु रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। रिटर्रिंग अधिकारी रविकांत सिंह ने कहा कि चुनाव सफल क्रियान्वन के लिए मतदान अधिकारी मुश्तैद रहे। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को मतदान का समय सुबह 7 बजे से 6 बजे सायं रहेगा।
Read More – निवाई पीपलू से विधायक प्रत्याशियों ने भरे पर्चे।
मतदान के दिन बूथ पर मुख्य तैयारियों, सभी से चुनाव संकल्प पत्र भरवाने, ब्लाक स्तर पर स्वीप केन्द्रों व रूम स्थापित करने की चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि छात्रों से परिजनों को चुनाव का महत्व समझाते हुए पाती लेखन करवाना, संतरंगी सप्ताह के तहत रंगोली मेहन्दी मांडण, मतदान केन्द्रो पर छायाए पानी, रोशनी, फर्निचर जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व चुनाव मे जिस मतदान केन्द्र पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। वहां मतदान प्रतिशत बढवाने का लक्ष्य दिया गया है। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों की मदद के लिए विशेष शिक्षकों नियुक्त करने, मतदान केन्द्रों पर बूथ मित्र, वॉटियन्टर, हेला टोली, महिला टीमो का गठन किया जाने की सुनिश्चिता के निर्देश दिए है। बैठक में पीपलू ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सोमाणी, चुनाव प्रभारी कमल राव, आलोक मिश्रा पंचायत समिति निवाई सहायक विकास अधिकारी नन्दकिशोर शर्मा सहित कई मतदान अधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद थे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org