विधानसभा चुनाव 2023,निवाई-पीपलू सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए रैली निकाली।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) को लेकर निवाई-पीपलू सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी महेश बैरवा पराणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ विशाल शक्ति प्रदर्शन रैली शक्ति निकाली गई। जिसमें शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड उमड पडी। प्रदर्शन रैली जमात में स्थित हाउसिंग बोर्ड के सामने शिवमंगल पैराडाईज से रवाना होकर जमात, दामोदर गौशाला, राधा दामोदरजी के कुण्ड होते हुए पुलिस थाना, हरीजन बस्ती, गांधी पार्क, अहिंसा सर्किल, कृषि उपज मंडी व झिलाय रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहूंची।
Read More – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया।
शक्ति प्रदर्शन रैली में युवा कार्यकर्ता महेश बैरवा पराणा जिन्दाबाद, केजरीवाल हैं तो मुमकिन है के नारे लगाते हुए एवं हाथों में पार्टी का झण्डा लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान प्रत्याशी महेश बैरवा पराणा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी महेश बैरवा पराणा ने हाथ जोडकर लोगों का अभिनन्दन किया। इससे पूर्व शिवमंगल पैराडाईज में आम सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी महेश बैरवा पराणा ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड रहा हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आमजन के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है।
जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता निवाई व पीपलू क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भरोसा जताकर लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया हैं। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, जिला अध्यक्ष हनुमान सेन, बिगबॉस फैन गोरी नागोरी, लादूलाल मीणा, जगदीश बैरवा, नंदकिशोर चौधरी, महेंद्र खुरेडा, द्वारका प्रसाद, धर्मराज गोठवाल, जितेंद्र चौधरी, गणेश बहड, हुकमचंद मीणा, लक्ष्मीनारायण चोरपुरा, शंकर जगसरा, देवलाल जोधपुरिया, सत्यनारायण पासरोटियां, पप्पू पासरोटियां एवं अजय योगी पीपलू सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Read More – पीएम विश्वकर्मा योजना 2023