कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन दाखिल किया।

जुलूस पर 21 जेसीबी मशीनों से हुई पुष्प वर्षा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) को लेकर निवाई-पीपलू सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलुस के रूप में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत बैरवा का नामांकन जुलूस गंगा मैरिज गार्डन से दोपहर 12:30 बजे गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर बस स्टेण्ड, जयपुर-टोंक रोड, अहिंसा सर्किल, झिलाय रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पर करीब 2:30 बजे पहुंचा जहां बैरवा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

Read More – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी बैरवा के जुलूस में युवा कार्यकर्ता प्रशांत बैरवा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए एवं हाथों में पार्टी का झण्डा लेकर चल रहे थे। जुलुस के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बैरवा का फल सब्जी मंडी के बाहर कार्यकर्ताओं ने 21 जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व गंगा गार्डन में आम सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बैरवा ने कहा कि जो कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे वह स्वयं मिलकर मनायेगें।
Read More – नेपाल में आया विनाशकारी भूकंप, 6.4 मापी तीव्रता।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व उपमुख्य मंत्री स्व. बनवारीलाल बैरवा व पूर्व सांसद स्व. द्वारका प्रसाद के पद चिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा करनी है। उन्होंने नामांकन दाखिल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता निवाई व पीपलू का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में अधूरे रहे कार्यो को करना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरि भाई हरिब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस पहाडी, महावीरप्रसाद पराणा, राजेश चौधरी, मणिन्द्र लोदी, दीपेन्द्रसिंह खंगारोत पथराज, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर व प्रदीप पारीक सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org