अलग-अलग मामले में 6 गिरफ्तार।

बरोनी थाना पुलिस ने मारपीट व लूट (Assault And Robbery) के दो माह से फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरोनी थाना पुलिस ने मारपीट व लूट (Assault And Robbery) के दो माह से फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी नानूलाल मीणा कालूराम मीणा, गोविन्द मीणा व महेन्द्र मीणा सभी निवासी सकतपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामले में रामधन पुत्र बद्रीलाल गुर्जर निवासी हाडा की ढाणी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार एमएमडीआर एक्ट में दो माह से फरार वांछित आरोपी मुरारी पुत्र सीताराम रैगर निवासी गोलपुर थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org
contents
निवाई में वकील के मकान से नगदी और सामान चोरी।