अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया।

अष्टान्हिका महापर्व (Ashtanhika Mahaparva) एवं सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज, क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज एवं विधानाचार्य पण्डित अशोक जैन धानी शास्त्री जी के सानिध्य में बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन पर अष्टान्हिका महापर्व (Ashtanhika Mahaparva) का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी के समक्ष श्री फल अध्र्य चढ़ाया।
Read More – मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित।
सोमवार को विधान में सकलीकरण, मण्डप प्रतिष्ठा, इन्द्र प्रतिष्ठा, गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण, कलशाभिषेक, शांतिधारा, मुनि श्री के प्रवचन एवं भावना जैन एण्ड पार्टी जबलपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। एवं 29 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान समाज के लोगों ने अष्टान्हिका महापर्व एवं दस दिवसीय पर्व एवं सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जिसके लिए मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी एवं मुनि शुद्ध सागर महाराज के समक्ष श्री फल अध्र्य चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।