जीवों की रक्षा करना ही हैं उत्तम संयम धर्म-आर्यिका विज्ञाश्री माताजी की सुगन्ध दशमी पर की पूजा-अर्चना।

श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी के तत्वावधान में Aryika Vigyashree Mataji के सान्निध्य में सुगन्ध दशमी धूप दशमी का महोत्सव मनाया गया।
सहस्रकूट विज्ञातीर्थ पर मनाया धूप दशमी का महोत्सव
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी के तत्वावधान में Aryika Vigyashree Mataji के सान्निध्य में सुगन्ध दशमी धूप दशमी का महोत्सव मनाया गया। श्री दशलक्षण महामण्डल विधान के अंतर्गत छठवें दिन उत्तम संयम धर्म की पूजन करने का सौभाग्य समाज के मंत्री महावीरप्रसादपराणा एवं महावीर पहाडी को प्राप्त हुआ। 29 वें साधनामय चातुर्मास के पुण्यार्जक सुभाष सरिता पाटनी परिवार किशनगढ रहे है। मंत्री महावीरप्रसादपराणा ने बताया कि क्लेश व बाधा हरने वाले शांतिप्रभु की शान्तिधारा करने का सौभाग्य देवेंद्र भाणजा निवाई, ओमप्रकाश ललवाडी, ताराचंद रामनगर को मिला। विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर चल रहे विविध आयोजन व आराधनाओं का यात्रीगण लाभ ले रहे हैं।
contents
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org