अन्नकूट महोत्सव, कृषि मंडी में उमडे श्रद्धालु।

कृषि मंडी में आयोजित अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) में उमडे श्रद्धालु, 21 क्विंटल दुध की बनाई खीर, 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – कृषि समिति में स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं का सेलाब उमड पडा। महोत्सव को लेकर मंदिर पुजारी द्वारा भगवान लक्ष्मीनारायण, शिव पंचायत और हनुमान जी की झांकी सजाकर पूजा अर्चना करके महाआरती की। इसके बाद भजनानमृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर भक्तिनृत्य किया। श्रद्धालुओं ने भगवान लक्ष्मीनारायण जी के अन्नकूट का भोग लगाकर महाआरती की गई।
Read More – विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिव्यांगों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली।