मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली अमृत कलश यात्रा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक अपने घरों से थोडी मिट्टी व चावल लाये। महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपकराज जैन ने अमृत कलश की पूजा अर्चना की तथा स्वयंसेवकों ने लायी हुई मिट्टी और चावल को अमृत कलश में एकत्रित किया।
contents
दिव्यांग जन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन।
इसके बाद अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का आयोजन किया गया। जिसे पूरे महाविद्यालय परिसर में घुमाया गया और कलश को सुरक्षित रखा गया।इस अवसर पर प्राचार्य जैन ने सभी को देश की एकता और अखंडता एवं देशप्रेम की भावना बनाये रखने हेतु पंच प्राण शपथ ग्रहण करवाते हुए आह्वान किया कि देश को आगे बढाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसलिए सभी को देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी सुमन धानी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में अमृत वाटिका स्थापित की गई है।
जिसमे स्थानीय प्रजाति के 75 पौधे लगाए गए हैं। अमृत कलश यात्रा के तहत स्थापित कलश को ब्लॉक स्तरीय समारोह में संबंधित एजेंसी को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुमन, प्रोफेसर मीनाक्षी बघेल, प्रोफेसर देवव्रत शर्मा, डॉ. सोना अग्रवाल, डॉ प्रभा गुप्ता, डॉ. कुंजबिहारी बंसल, राजेशकुमार मीना व रूपा चौधरी सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी व स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org