कृषि महाविद्यालय में मनाया गया स्वच्छता सेवा कार्यक्रम ।

कृषि महाविद्यालय (Agricultural Colleges) झिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर पी जाट के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)-कृषि महाविद्यालय (Agricultural Colleges) झिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर पी जाट के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि स्नातक विधार्थी, महाविद्यालय के कर्मचारी व ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी आकाश तंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के आस पास सफाई कार्य किया।
contents
स्वदेशी जागरूकता को लेकर निकाली रैली

साथ ही ग्राम पंचायत झिलाई की सरपंच कांति देवी शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नगेंद्र कुमार शर्मा, अधिकारी मनोज वर्मा, प्रदीप कांवरिया, विकास अधिकारी रमेश मीणा, वार्ड पंच धर्मेंद्र कुमार जैन, रवि खोडा, समाजसेवी सुनील शर्मा व सफाई कर्मचारी अनिल कुमार खोड़ा के साथ में मिलकर प्राकृतिक तालाब के आस पास सफाई कार्य किया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के बैनर तले सभी विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ में श्रमदान करते हुए अपने आस पास सफाई रखने एवम अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अभियान में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. भगवान सिंह धाकड़ व राजवीर सिंह सहित कई शिक्ष्क मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org