दशलक्षण धर्म में आदर्श बहु और माडर्न जमाना नाटक का किया मंचन।

पर्युषण महापर्व के दौरान जिनश्री महिला मण्डल द्वारा Adarsh Bahu and Modern Age Drama का मंचन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन में पर्युषण महापर्व के दौरान जिनश्री महिला मण्डल द्वारा Adarsh Bahu and Modern Age Drama का मंचन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार संयोजक विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सोधर्म इन्द्र महावीरप्रसाद छाबड़ा, निर्मल चंवरिया, विमल पाटनी एवं ज्ञानचंद सोगानी ने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के चित्र का लोकार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
contents

इस दौरान आदर्श बहु लधु नाटिका जो हमें जमाने के साथ माडर्न होने तथा उसी के साथ भगवान के चमत्कारों पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम का संचालन संगीता गिन्दोडी ने किया। कार्यक्रम में पिंकी जैन सेठ, संजू चंवरिया सेठानी, अंतिमा गिन्दोडी व रीना जैन बहु, गुडडी सिरस, माया जैन, अंजू जैन, नेहा जैन, नीरु झिलाय, आशा जैन, अंजू भाणजा ने अभिनय किया। इस अवसर पर पुनित संघी, हितेश छाबड़ा, हेमचंद संघी, त्रिलोक सिरस, महावीरप्रसाद छाबड़ा, महेंद्र चंवरिया, राजेश गिन्दोडी, पंकज जैन, अमित कटारिया, त्रिलोक पांडया सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org